विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से तीन पदाधिकारियो को किया पद मुक्त

खुर्जा संवाददाता
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख और बुलंदशहर विभाग के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि खुर्जा के जिला सह मंत्री नितिन पंडित, प्रखंड सह संयोजक विजयदीप, प्रखंड मंत्री सर्वेश कुमार को निरंतर संगठन विरोधी गतिविधियां, संगठन के नाम का दुरुपयोग जैसी घोर अनुशासन हीनता के कारण विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सभी पदों से मुक्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन तीनों का संगठन से कोई वास्ता नहीं है। संगठन या संगठन के किसी भी पदाधिकारी का कोई उत्तरदायित्व नहीं है, संगठन से मुक्त इन लोगों या पूर्ण मैं दायित्व मुक्त किसी भी व्यक्ति के साथ कोई वर्तमान पदाधिकारी सहयोग करता आता जाता परिचय करता पाया जाता है तो वह स्वयं दायित्व मुक्त माना जाएगा।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment