फ्रिज में रखा मिला राष्ट्रीय पक्षी का मीट

खुर्जा संवाददाता
मूंडाखेड़ा गांव स्थित मकान के फ्रिज से पुलिस और वन विभाग की टीम ने मांस बरामद किया और जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। पुलिस को ग्रामीणों ने मांस राष्ट्रीय पक्षी मोर का होना बताया है।
वन क्षेत्र अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया मूंडाखेड़ा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर उसके मांस को फ्रिज में रखने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी। जिस पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्हें एक मकान में फ्रिज में रखे मांस को कब्जे में ले लिया। उधर जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने पकड़े गए आरोपी समेत अन्य कुछ लोगों के नाम बताए और कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारा गया है। मामले में पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाया गया। साथ ही मांस का सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अजीत, शैलेंद्र, मनोज जादौन, पुष्पेंद्र, अमित, प्रिंस राणा, सुमित शर्मा आदि रहे।उधर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment