मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान के साथ लगभग 1500 छात्रों से बनाया गया भारत का नक्शा
बुलंदशहर /खुर्जा: आज दिन सोमवार को भारत स्काउट और गाइड जनपद बुलंदशहर में 30वीं जनपदीय सर्वोत्तम कैडेट रैली का भव्य उद्घाटन हुआ , रैली का आयोजन खुर्जा शहर के एसoएमo जेoईoसी इंटर कॉलेज द्वारा एनआरईसी डिग्री कॉलेज के मैदान में किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष मनवीर सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मुख्य अतिथि राकेश कुमार उप जिला अधिकारी खुर्जा, विशिष्ट अतिथि शिवकुमार ओझा जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद बुलंदशहर, लक्ष्मीकांत पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर एवं अंजना भगवान दास सिंघल अध्यक्षा नगर पालिका खुर्जा , भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्य आयुक्त कप्तान पीके शर्मा, पवन कुमार राठी जिला संगठन कमिश्नर, रमेश चंद पांडे जिला सचिव भारत स्काउट गाइड बुलंदशहर, जिला आयुक्त मनोज कुमार रहे। अतिथि के रूप में ओ पी हंस डॉक्टर ,अनीता भारद्वाज प्रधानाचार्या एसo एमo जेo ईoसीo इंटर कॉलेज खुर्जा रहे । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियों व पदाधिकारिओं द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पार्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में एस एम जे ई सी इंटर कॉलेज खुर्जा की बालिकाओं ने सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति कर उपस्थित सभी को भाव विभोर कर दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनवीर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे एवं खुर्जा के विभिन्न विद्यालयों के 5260 छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को भारत का नक्शा बनाकर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि में अन्य उपस्थित अतिथियों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए शपथ ली। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इंजन के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को तथा सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जनपद बुलंदशहर के विभिन्न विद्यालयों से 1240 स्काउट और गाइड्स इस रैली के साक्षी बने। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जो की 13 दिसंबर तक निरंतर चलेगा।










