एकेपी पीजी कॉलेज में बना पुरातन छात्रा सम्मेलन

खुर्जा संवाददाता

एकेपी कॉलेज खुर्जा में पुरातन छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं कॉलेज की पूर्व छात्रा आईपीएस अधिकारी एस पी श्रीमती लकी चौहान जी एवं कॉलेज की प्राचार्या प्रो डिंपल विज, प्रो वैशाली गुप्ता, प्रो कृष्णा शर्मा, डॉ अनिता गर्ग, सुश्री परमेश्वरी शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ बीना माथुर ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एस पी , एसआई, कांस्टेबल, शिक्षक, प्रोफेसर , व्यवसायी, प्रशिक्षक , कुशल ग्रहणी आदि क्षेत्रों में काम करने वाली पुरातन छात्राओं का एक सुंदर संगम देखने को मिला। इनमें से कई विद्यार्थियों ने रोचक प्रस्तुतियां भी दीं। प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. पूनम वशिष्ठ, प्रोफेसर निशा सिंह ,अध्यापिका श्रीमती नीरज, प्रशिक्षक आशा जादौन सहित लगभग 52 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कॉलेज से उत्तीर्ण सभी छात्राओं को एक मंच पर इकट्ठा करना है। इससे भविष्य की छात्राओं को अतीत की उन छात्राओं से प्रेरणा मिलती है जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सक्रिय रहती हैं। महाविद्यालय परिवार द्वारा एस.पी.लकी चौहान को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलेगा वह ऐसी छात्राओं के लिए मार्गदर्शक का काम करेंगी जिनका लक्ष्य प्रशासनिक पद पाना है क्योंकि खुर्जा जैसे छोटे शहर में छात्राओं के लिए सुविधाएं बहुत कम हैं. किंतु यदि लक्ष्य निर्धारित है और संकल्प दृढ़ है तो उन्हें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है । छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भी सभी ने प्रशंसा की । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment