केआरजे न्यूज़ संवाददाता खुर्जा।
आज दिनांक 22.12.2023 को एकेपी कॉलेज खुर्जा में विकसित भारत 2047 अभियान के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिम्पल विज, श्रीमती नीलू सिंह, डॉ बीना माथुर तथा संयोजिका डॉक्टर स्वर्णाली डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ स्वर्णाली डे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत 2047 अभियान के अंतर्गत भारत को 2047 तक सशक्त व समर्थ बनाने के लिए युवाओं से सुझाव मांगे हैं। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में सशक्त भारत, आविष्कार और तकनीकी का देश भारत, जूझती और उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था वाला देश, गुडगवर्नेंस और सिक्योरिटी, विश्व में भारत का स्थान विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने कहा कि 2047 वॉइस ऑफ़ यूथ एक पहल है जिसका उद्देश्य देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। पोस्टर प्रतियोगिता में नाजिया बी ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, वैशाली एमए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, मोनिका भारती बी ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सन्ध्या बी ए तृतीय वर्ष तथा खुशी बी ए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, प्रिया बी ए प्रथम वर्ष और गौरी बी ए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर, आयुषी बी ए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मण्डल में डॉ बीना माथुर तथा डॉ गीता सिंह ने रहीं। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या जी द्वारा समस्त छात्राओं व महाविद्यालय परिवार को स्वर्णिम भारत के पांच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


