सतनामी कन्या विद्यापीठ, रूकनपुर में बना मतदाता दिवस

खुर्जा संवाददाता।

खुर्जा : आज सतनामी कन्या विद्यापीठ, रूकनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जय किशोर शर्मा के नेतृत्व में प्रथम एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया|


प्रथम सत्र में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदान का राष्ट्र की सुदृढ़ता में योगदान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में चयनित स्वयं सेविकाओं के अलावा बी०एड० छात्राओं ने भी भाग लिया | संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जय किशोर शर्मा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के उद्देश्यों को स्वयं सेविकाओं के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया कि मत का प्रयोग सभी को राष्ट्र हित में निष्ठावान व ईमानदार व्यक्ति के पक्ष में करना चाहिये जिससे कि वह जनता की आवाज को ऊपर तक पहुंचा सके और राष्ट्र सुदृढ़ता की दिशा में अग्रसर को सके | इस अवसर पर शिवानी, सानिया शर्मा, बबिता, काजल, अर्चना शर्मा, मोनिका राघव, मोनिका चौहान आदि स्वयं सेविकाओं ने मत के महत्त्व पर अपने अपने विचार व्यक्त किये | संगोष्ठी में बी०एड० विभाग की प्रवक्ता मिस अनुराधा शर्मा ने कहा कि आप सभी को अपने मत के प्रति जागरूक होकर अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है | इसके बाद सभी ने मतदान करने हेतु शपथ ली |
शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जय किशोर शर्मा के नेतृत्व में ग्राम अरनिया खुर्द में मतदाता जागरूकता रैली निकली ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सके | रैली में स्वयं सेविका सानिया शर्मा के साथ सारे छोड़े दो, सबसे पहले वोट दो / उम्र अठारह पूरी, मत देना बहुत जरुरी है/ सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से/ ई०वी०एम्० से देंगे वोट, कहते है डंके की चोट/ दारू लालच रूपये नोट/ नहीं लेंगे है मन का वोट जैसे नारे लगा कर ग्रामवासियों को जागरूक किया | शिविर में श्री राजकुमार शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, रौदास सिंह आदि का विशेष योगदान रहा | शिविर के आयोजन पर विद्यापीठ चेयरमैन सतगुरु बाबा रोहित कुँवर जी साहिब, सचिव श्री देवेश कुमार व मार्ग दर्शक एन०आर०ई०सी० के पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ०) के०डी० शर्मा जी ने प्रसन्नता व्यक्त की व शुभकामनाएं दी |

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment