विद्युत विभाग नहीं ले रहा कड़कड़ाती ठंड में बैठे किसानों व फौजियों की शुध।
खुर्जा संवाददाता।
बुलंदशहर /खुर्जा: जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में भारतीय किसान यूनियन चढूनी का धरना दिनांक 29/1/24 से लगातार सातवे दिन भी जारी है खुर्जा अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर किसानो और फौजियों के बिजली कनेक्शन ना देने की समस्या को लेकर चल रहा है जिसका आज सातवा दिन है जिसमें मुख्य मांग है गांव वाजिदपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 145 का किया जाए और फौजियों को उचित मूल्य पर बिजली कनेक्शन दिए जाएं चार्जर तारों की बदली किया जाए ,सर्व सहमति से 7 फरवरी 2024 को संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत रखी गई है, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा किसी भी कीमत पर किसान मजदूर पूर्व फौजियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए हम किसी भी आंदोलन के लिए तैयार है बिजली विभाग उत्तर प्रदेश के मुखिया परम आदरणीय संत श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का उल्लंघन, सरकार की छवि को धूमिल एवं किसानों का शोषण करने का कार्य कर रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता खुर्जा अमित कुमार किसानों की समस्या को सुलझाने के बजाय अपने कार्यालय से सात दिनों से गायब है जिससे नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष सूबे सिंह डागर ने धरने को चलाने के लिए गांधी जी के किए गए आंदोलन से प्रेरित होकर पांच किसान पीड़ित को अगले आदेश तक रोजाना भूख हड़ताल पर बैठने का आदेश दिया है जो जारी है जब तक किसानों एवं फौजियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती शांतिपूर्वक भूख हड़ताल के साथ-साथ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज दिनांक 04/02/24 को भूख हड़ताल पर क्रमश , जिला महामंत्री युवा रिजवान चौधरी, तहसील अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार अत्री, तहसील सचिव सतपाल नायक ब्लॉक अध्यक्ष संजू मास्टर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी धरना बदस्तूर जारी रहेगा साथ में मौजूद है प्रदेश अध्यक्ष सोनपाल चौहान, एनसीआर अध्यक्ष कुलदीप गुडडू व उनकी टीम, युवा जिलाध्यक्ष सोनू प्रधान जटपुरा व इनकी टीम, राशिद ठाकुर, , राजेन्द्र चौधरी, अजय शर्मा, असगर पठान, स्यामून खा, वेद चौधरी, पवन फौजी, अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

