छात्र हितों को देखते हुए झुकी उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सिपाही परीक्षा की निरस्त

अगले 6 महीने में परीक्षा कराने पर लिया निर्णय

केआरजे न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ।

लखनऊ: आखिर छात्रों के आगे उत्तर प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा और पुलिस सिपाही परीक्षा में हुई गड़बड़ी को देखते हुए सरकार में परीक्षा को निरस्त कर अगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा करने का निर्णय लिया है जिससे छात्रों में खुशी है और सरकार के प्रति सहानुभूति दिखाई है।

बहुत लंबे समय बाद लगभग 62000 सिपाहियों की निकाली गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली यानी पेपर परीक्षा से पूर्व भी सार्वजनिक हो गया जिसकी वजह से लंबे रास्ते से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में गुस्सा देखने को मिला। छात्रों ने सोशल मीडिया मीडिया विभिन्न प्रकार से अपना विरोध जताते हुए अलग-अलग स्थान पर प्रदर्शन किया तथा लखनऊ में भारी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गई और सरकार के ऊपर दबाव बनाते हुए उन्होंने परीक्षा को रद्द करने की मांग की जिसके चलते आज योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर कहा कि छात्र हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और जो भी व्यक्ति इस परीक्षा में किए गए पेपर लीक मामले से जुड़ा हुआ मिलेगा उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा को अगले 6 महीने के भीतर ही एक सही तरीके से कराया जाएगा इस फैसले का सभी छात्रों ने स्वागत करते हुए कहा कि होने वाली परीक्षा निष्पक्ष और ईमानदारी से कराई जाए जो भी भ्रष्टाचारी पैसे के बल पर पेपर को पेपर आने से पहले ही बाहर निकाल देते हैं उन पर यादगार कार्रवाई होनी चाहिए।योगी सरकार को छात्रों ने इस फैसले पर धन्यवाद दिया।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment