खुर्जा जंक्शन क्षेत्र संवाददाता।
खुर्जा: खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध महिला एवं एक लड़के की ट्रैन से कटने के कारण हुई मौत.
अपने पोते के साथ खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गाँव मैना मौजपुर मे अपनी बहन की सास की तेहरवीं में शामिल होने आयी थी कपूरी देवी व उनका पोता अंशु कुमार
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एच ए डी ट्रैन से कपूरी देवी जिनकी उम्र लगभग 90 वर्ष व साथ मे उनका पोता अंशु जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष. बताई जा रही है सुबह खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरे थे,
गाँव मैना मौजपुर मे तेहरवीं मे शामिल होने आये थे दादी व पोता रेलवे लाइन क्रॉस करते समय पीछे से आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट मे आने से दोनों लोगों की मौत हो गई.
गाँव झींगुरा, थाना चंदपा, जिला हाथरस की रहने वाली थी मृतका कपूरी देवी.
इस घटना के बाद सभी परिवार जन एवं रिस्तेदारों मे शोक का माहौल छा गया. जी आर पी खुर्जा जंक्शन द्वारा दोनों के सवो को पोस्टमारडम के लिये अलीगढ भेजा गया है


मृतक कर्पूरी देवी का फाइल फोटो
