“मेरा पहला वोट देश के लिए” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एकेपी महाविद्यालय में बना कार्यक्रम

बुलंदशहर/ खुर्जा: आज राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ए के पी डिग्री कॉलेज द्वारा प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विषय था “मेरा पहला वोट देश के लिए।” कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती एकता चौहान ने बताया कि युवा मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त तत्वावधान में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।इसी कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान विषय पर शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय में साफ सफाई कर श्रमदान किया। द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने पतंग पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखकर जन जागरूकता अभियान चलाया। स्वयं सेविकाओं द्वारा I am a smart voter I vote for sure लिखकर एक सेल्फी स्टैंड बनाया और युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर भारती सोलंकी नन्दिनी, बुलबुल, माधुरी, विजयलक्ष्मी, काजल ,स्मृति आदि का सहयोग रहा।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment