भाजपा ने चौथी बार टिकट देकर जताया हैं भरोसा
खुर्जा : भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है। दो बार से सांसद तथा एक बार के मंत्री डॉ महेश शर्मा ने आज लोकसभा में भिन्न-भिन्न स्थान पर खुर्जा विधानसभा के कई गांव में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान में नार मोहम्मदपुर में कार्यक्रम के आयोजक लाला प्रधान ,बब्बू प्रधान ,विजेंद्र प्रधान ,विजेंद्र मास्टर जी, चमन प्रधान व शाहपुर कला में डॉ महेश शर्मा के संमान समारोह के आयोजक रविंद्र प्रधान, दोस्त पाल व नंगला रुमी के कार्यक्रम के आयोजक अजीत प्रधान ,चमन चौधरी तथा रामगढ़ी कार्यक्रम के आयोजक सुमित चौधरी व अमित नादर समेत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजनों में डां महेश शर्मा के साथ जनसंपर्क में सांसद प्रतिनिधि ठाकुर सत्य प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश मलिक ,भारत भूषण गोतम व सुरेश चंद शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश अरोणा ने बताया डाक्टर महेश शर्मा ने जनता के कार्यों को पूरे मनोभावों से किया है क्षेत्र में तरह-तरह के विकास कार्य कराये जिसकी वजह से लोग डॉ महेश शर्मा को फिर से अपना सांसद चुना चुनना चाह रहे हैं।


