जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने किया रोड मेंप तैयार, किए इ रिक्शा के लिए पांच रूट निर्धारित

बुलंदशहर /खुर्जा

शहर में ई-रिक्शा के लिए पांच रूट निर्धारित यदि इससे अलग कोई बिना रजिस्ट्रेशन के चलता है ई रिक्शा तो किया जाएगा जब्त और लगेगा जुर्माना – अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खुर्जा

पूजा श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खुर्जा

खुर्जा नगर पालिका परिषद द्वारा पुलिस व प्रशासन के सहयोग से जनता को जाम से आजादी दिलाने में जुट गया है जिसके चलते पिछले कुछ समय से ई-रिक्शाओं पर कार्यवाही तथा व्यवस्थित मार्ग प्रशस्त किए हैं। साथ ही ई रिक्शाओं का शहर के चिन्हित पांच मार्गो पर चलने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 मई तक शुरू की गई है इसके बाद जो भी ई रिक्शा नगर पालिका परिषद द्वारा तथा प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उसका रिक्शा ई रिक्शा जप्त कर लिया जाएगा तथा उसका जुर्माना लगाकर वसूली की जाएगी।

नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव के अनुसार सरल और सामान्य प्रक्रिया अपनाते हुए ई-रिक्शाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया नगर पालिका परिषद में चल रही है जो की खुर्जा नगर के 5 मार्गो पर चलने वाले ई-रिक्शाओं का पंजीकरण कर ई रिक्शा चालकों को ई रिक्शा के लिए मार्ग के हिसाब से लाल ,हरी ,नीली ,पीली व काली पट्टी उनकी ई रिक्शा पर लगाने का कार्य कर कर रही है, 31 में के बाद अभियान चला कर बिना पंजीकरण के चलने वाले ई-रिक्शाओं पर कठोर कार्यवाही का निर्णय लिया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा मार्ग संख्या एक पर लाल पट्टी जो की रोडवेज बस स्टैंड से शिकारपुर तिहारी से होते हुए कैलाश हॉस्पिटल तक रहेगा मार्ग संख्या दो हरी पट्टी जो रोडवेज बस स्टैंड से मुंडाखेड़ा चौराहा से नेहरूपुर चुंगी सुभाष रोड तक मार्ग संख्या तीन नीली पट्टी रोडवेज बस स्टैंड से जेवर अड्डा चौराहा गांधी रोड होते हुए दाताराम चौक तक मार्ग संख्या चार पीली पट्टी रोडवेज बस स्टैंड से जेवर अड्डा होते हुए जंक्शन रोड पंचवटी किला रोड तक तथा मार्ग संख्या पांच काली पट्टी जेवर बस स्टैंड से अलीगढ़ चुंगी होते हुए कैलाश हॉस्पिटल तक निर्धारित रहेंगे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment