फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने खुर्जा क्षेत्र के गांव में किया खुले जिम का शुभारंभ

खुर्जा/ बुलंदशहर।
आज ग्राम पंचायत गवां, ब्लॉक खुर्जा जिला बुलंदशहर में चौथे ओपन जिम का लोकार्पण राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी माननीय श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने किया। गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के खुर्जा विधानसभा में यह चौथा ओपन जिम है। इससे पूर्व जेवर, दादरी और गुलावटी में ओपन जिम का लोकार्पण किया जा चुका है।यहां पर खुले में एक्सरसाइज कराने वाली 15 मशीनें लगाई गई है। खुले में ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध होती है जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यधिक लाभकारी है। ओपन जिम में खुले स्थान पर वर्कआउट करने से अधिक पसीना निकलता है इससे मस्तिष्क के हिप्पोकैप्स में कोशिकाओं का निर्माण बढ़ता है। जिससे आप नई चीज सीख पाने में अधिक सक्षम और योग्य बनते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट नवीन गुप्ता जी ने कहा कि आपके क्षेत्र में लगाए गए ओपन जिम का मुख्य उद्देश्य आसपास के निवासियों को बिना किसी जाति, पंथ और धर्म के भेदभाव के बेहतर व्यायाम का समान अवसर नि:शुल्क प्रदान करना है।
इस अवसर पर
सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल जी ने बताया कि हमारी फाउंडेशन द्वारा मिशन फिट इंडिया और खेलो इंडिया के अंतर्गत भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से जिला गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11 ओपन जिम लगाना सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में आपके गंवा ग्राम पंचायत खुर्जा गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में चौथा ओपन जिम की स्थापना की गई है। जो सभी के लिए निःशुल्क है। बीपीसीएल हमारी संस्था सी. एस. आर. रिसर्च फाऊंडेशन के सामाजिक कार्यक्रमों का सदैव हितेषी रहा है। सी.एस.आर. रिसर्च फाउंडेशन आप सभी निवासियों से अनुरोध करता है कि आपका क्षेत्र में लगाए गए ओपन जिम का अधिक से अधिक नियमित प्रयोग करके अपने जीवन को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएं। सी. एस. आर. रिसर्च फाऊंडेशन एवं बीपीसीएल आप सभी का स्वागत करते हैं तथा आपके आगमन का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
डॉली त्यागी ग्राम प्रधान गंवा पत्नी श्री राजू त्यागी जी ने ओपन जिम के महत्व को समझाया और बताया कि आप सभी के सहयोग से विकास के मामले में तीसरे नंबर पर गवां ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर सिंह जी ने की और संचालन एडवोकेट नवीन कुमार गुप्ता जी ने किया। इस अवसर पर डीसी गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता, एडवोकेट नवीन कुमार गुप्ता, स्थानीय ग्राम प्रधान श्रीमती डॉली त्यागी, संदीप प्रधान, राहुल त्यागी, राजीव त्यागी, सेवा निवृत सूबेदार मूल चंद्र, मूलचंद त्यागी, राजू त्यागी, प्रमोद कुमार,सूबेदार मेजर,शरद त्यागी, प्रदीप त्यागी, सुधीश, योगेंद्र त्यागी, इंस्पेक्टर अरुण त्यागी , रिंकू, धर्मपाल आदि के साथ मातृशक्ति बुजुर्ग युवा और बच्चे मौजूद रहे। फिट इंडिया और खेलो इंडिया।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment