दुष्यंत पचौरी। हाथरस
आज तहसील सदर सभागार में शिवकुमार शर्मा राजस्व निरीक्षक का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय विशिष्ठ स्थिति के तौर पर उप जिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा एवं भाजपा नेता चिराग उपाध्याय उपस्थित हुए ।कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति के दौरान शिवकुमार शर्मा का उप जिलाधिकारी ने माला पहिनाकर,स्मृति चिन्ह एवं श्रीरामचरितमानस भेंटकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान सीमा उपाध्याय ने कहा के अपने निर्विवाद एवं निर्भीक सेवाकाल के दौरान शर्मा जी ने जो मापदंड स्थापित किया है वह राजस्व विभाग की वर्तमान टीम के लिए आदर्श है,शर्मा जी से प्रेरणा लेकर सभी को इसी तरह अपनी नौकरी करनी चाहिए।
उप जिलाधिकारी ने शिवकुमार शर्मा की तारीफ करते हुए लेखपालों से एवं वहां पर उपस्थित कर्मचारी से धार्मिक एवं प्रशासनिक बातों पर चर्चा की। शिवकुमार शर्मा ने अपने साथियों को भरोसा दिलाया कि आज के बाद भी मैं अपने विभाग के लिए आजीवन उपलब्ध रहूंगा।इस दौरान सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक के परिवारजनों के अलावा नायब तहसीलदार रजत,लेखपाल इंद्रेश गौतम, लेखपाल मोहित शर्मा राजस्व निरीक्षक मदन शर्मा लेखपाल मेघा जैन,लेखपाल अशोक उपाध्याय,लेखपाल बलवीर सिंह, डालचंद, ओमप्रकाश ठेनुआ, लव पंडित, रानू पंडित रजत शर्मा सुदाम शर्मा,कन्हैया शर्मा आदि मौजूद रहे।

