एकेपी डिग्री कॉलेज में निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ उप जिलाधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने किया।

खुर्जा।
ए.के.पी. डिग्री कालेज, खुर्जा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी प्रतियेागिताओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ मुख्यअतिथि उपजिलाधिाकरी खुर्जा दुर्गेश सिंह व बुलंदशहर की कोर्स कोआर्डिनेटर श्रीमती पद्मजा तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डिम्पल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक लक्ष्य अवश्य बनाना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अपने-अपने लक्ष्य चुन लिए हैं उनकी शैक्षणिक मदद के लिए यह कोचिंग लाभकारी सिद्ध होगी। कालेज की प्राचार्या प्रो. डिम्पल विज ने कहा कि आप ऐसे लक्ष्य निर्धारित करें जिन्हें आप प्राप्त कर सकें। नियमित सुनियोजित और अनुशासित रहें। साथ ही साथ उचित अध्ययन योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान न हो। वहीं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती एकता चैहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है। ताकि उनको गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत पैदा न हो। कोर्स कोआर्डिनेट श्रीमती पद्मजा ने सभी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कालेज की समस्त शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment