खुर्जा संवाददाता
श्री भक्त हनुमान नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र गोविंद देव में अजमेर सिंह वालिया, मलिक वालिया के सौजन्य से वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमे प्राइवेट कंपनी से आए ट्रेनर अमित ने मेडिंग, ओवरकास्टिंग, कोडिंग, साटन स्टिचिंग आदि सिलाई की जानकारी उषा जनोनी मशीन के द्वारा छात्राओं को सिखाई गई। इस अवसर पर अजमेर सिंह वालिया ने एक उषा जनोनी मशीन केंद्र को सिलाई सीखने के लिए दानस्वरूप सेन्टर को देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक पूजा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वाले, विकास वर्मा मीडिया, सौरभ प्रकाश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

