भारत विकास परिषद खुर्जा द्वारा मनाया गया तीजोत्सव

खुर्जा।

सभी की आस्था ,उमंग, सौंदर्य और प्रेम के उत्सव हरियाली तीज का भारत विकास परिषद खुर्जा शाखा के तत्वाधान में तीज का उत्सव हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप से मनाया गया। झूले का सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जहां सुंदर परिधान में सजी महिलाओं ने अपनी व पतिदेव के साथ तस्वीर ली ।
कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका पूजा तायल व सहयोगी हिना अग्रवाल वअलका गोयल द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व सुमन अग्रवाल एवं दीप शिखा अग्रवाल द्वारा उठाया गया ।
आप यहां आए किस लिए गीत पर रील बनाकर एवं लोटस फ्लावर लगाकर सभी का स्वागत किया गया।
व्यवस्थित तरीके से विभिन्न टेबल गेम कराए गए। जिसमें अलका गर्ग नीलम राठी नीतू आर्या पूनम सिंघल संगीता एवं कल्पना विजेता रही सभी को सुंदर उपहार वितरित किए गए ।
अंत में तीज सुंदरी वर्षा सुंदरी व सावन सुंदरी 👸का चयन किया गया जिसमें क्रमशः मधुमित्तल ,एकता गुप्ता एवं रीता सिंघानिया को चुना गया। उनको👑 पट्टी लगाकर उपहार 🎁दिए गए ।चूड़ी वाले को बुलाकर सभी को उनकी पसंद की चूड़ियां दिलवाई।🤷‍♀️
सदस्यों के बीच श्रावण मास व तीज से संबंधित प्रश्न पूछे गए विजेताओं को पुरस्कृत किया गया लकी ड्रा श्री कपिल अग्रवाल जी का निकला
छोटे बच्चों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम व अंत में राष्ट्रीय गान किया गया। अध्यक्ष प्रेम प्रकाश जी एवं सचिव पीयूष तायल  द्वारा सभी को उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment