खुर्जा।
ए .के.पी. डिग्री कॉलेज खुर्जा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नशा मुक्त भारत अभियान के साथ हुआ जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने समस्त महाविद्यालय परिवार को “विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र” की शपथ दिलाई। इसके पश्चात हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसे मुख्य अतिथि सी.डी.ओ .श्री कुलदीप मीना एवं प्राचार्या डॉ डिंपल विज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह तिरंगा यात्रा रोवर एंड रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अनामिका द्विवेदी द्वितीय प्रभारी श्रीमती शर्मिष्ठा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ गीता सिंह एवं द्वितीय इकाई डॉ मनु आर्या के निर्देशन में तिरंगा रैली महाविद्यालय से,’ हर घर तिरंगा फहराएं’ के उद्घोष के साथ देशभक्ति का अलख जागते हुए स्लोगन के साथ महाविद्यालय से डाकखाना, वाल्मीकि चौक, सुभाष चौक के साथ बाजार का भ्रमण करते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई ।रैली में छात्राओं ने झंडा वितरण करते हुए झंडा फहराने के नियम भी नगर वासियों को बताकर जागरूक किया ।इस अवसर पर छात्राओं ने भी विभिन्न वीर सेनानियों की वेशभूषा धारण कर सभी में उत्साह का संचार किया ।
महाविद्यालय में चल रहे पी एन बी स्वरोजगार कार्यक्रम सिलाई प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्राओं ने प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका निरीक्षण सीडीओ बुलंदशहर श्री कुलदीप मीणा ने किया । प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के परिधान और स्मार्ट बैग बनाए । महाविद्यालय में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्राओ के लिए विशिष्ट व्याख्यान सी डी ओ बुलंदशहर श्री कुलदीप मीणा ने दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन के बारे में तथा विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों से अवगत कराया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डिंपल विज ने आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के साथ एम ओ यू साइन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।




