नव दुर्गा शक्ति मंदिर खुर्जा में किया गया जलहरी विसर्जन का आयोजन

खुर्जा /बुलंदशहर।

खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर रविवार को भगवान शंकर के ऊपर से जलहरी विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया मंदिर प्रांगण में श्री नर्मदेश्वर महादेव के रूप में भगवान शंकर अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान है जहां प्रतिदिन उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है रविवार को जलहरी विसर्जन के कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर के मुख्य पुजारी नंदकिशोर शर्मा द्वारा विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ भगवान शंकर के ऊपर से जलहरी विसर्जन कराया गया तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद लोगों को भंडारे का प्रसाद किया गया इस दौरान सचिव रोहित अग्रवाल प्रमोद भारद्वाज, निमिष कुमार गर्ग, आर सी वर्मा, डीसी गुप्ता ,महेश भार्गव, अनिल महाराज ,,अजय कुमार गर्ग एडवोकेट ,डॉक्टर नरेश, धर्मेंद्र सिंह ,दीपक गोविल ,गोपाल सर्राफ, आकाश जैन, विकास वर्मा ,देवेश कौशिक,संजय वर्मा, सजल वर्मा, त्रिलोकी भार्गव आदि उपस्थित रहे

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment