खुर्जा।
नगर स्थित एनआरईसी महाविद्यालय खुर्जा के प्राचार्य डॉ योगेंद्र द्विवेदी के कार्य मुक्त होने पर आज विधि संकाय की प्रोफेसर वैशाली गुप्ता ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। कॉलेज के प्रोफेसर तथा समस्त कर्मचारी गणों ने प्रोफेसर डॉक्टर वैशाली गुप्ता का प्राचार्य बनने पर स्वागत किया जिस पर प्राचार्य ने कहा की सभी को साथ रहकर कॉलेज की प्रतिष्ठा को बनाना है और आगे बढ़ाना है। यह महाविद्यालय सभी का है और सभी को सहयोग देना है इस मौके पर प्रोफेसर संजय कुमार बंसल, प्रोफेसर विशाल कौशिक ,डां अनिल कुमार ,डॉक्टर संदीप, डॉक्टर आतिश, विजय पांचाल, दुष्यंत कुमार गोड़, परशुराम सिंह, उमेश, दीपक कुमार, किशन चंद, राम बहादुर सिंह ,प्रदीप कुमार ,आशु सिंह रात्रि ,विनय कुमार ,जगदीश, मनीष, महेश, प्रताप व विकास आदि उपस्थित रहे।


