एनआरईसी महाविद्यालय स्मारिका नवोदिता का विधायक अयोध्या द्वारा किया गया विमोचन

खुर्जा/ बुलंदशहर।

एनआरईसी महाविद्यालय खुर्जा के पूर्व छात्र तथा वर्तमान में अयोध्या विधानसभा से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण किया गया और महाविद्यालय की स्मारिका नवोदिता का विमोचन किया, उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस महाविद्यालय का पुरातन इतिहास रहा है और इसके लिए शासन से जो भी संभव सहयोग मेरे द्वारा होगा मैं पूर्ण रूप से उसे करूंगा। इस अवसर पर सदस्य मैनेजिंग कमेटी संजय गुप्ता ,प्राचार्य प्रोफेसर वैशाली गुप्ता तथा प्रधान संपादक पत्रिका डॉक्टर ओपी सिंह ,सह संपादक प्रोफेसर सीमा माहेश्वरी, प्रोफेसर संध्या मिश्रा ,डॉक्टर सुभाष पेनुअली,प्रोफेसर कृष्ण शर्मा और पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर इरशाद मोहम्मद खान तथा डॉक्टर गोविंद सिंघल उपस्थित रहे सभी ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment