विश्व हिंदू महासंघ केरल प्रांत की बैठक संपन्न ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुई जमकर प्रशंसा

तिरुअनंतपुरम /केरल।
विश्व हिंदू महासंघ केरल प्रांत की बैठक राजधानी तिरुवंतपुरम में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आचार्य संतोष दुबे एवम् गुजरात प्रांत से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यसराज सिंह गोहिल उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में असम प्रांत से धनदीप जी रहें एवम् कार्यक्रम का समन्वयन मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री लीमा महानता जी एवम् केरल प्रांत प्रभारी अजय चपत जी ने किया। केरल में विधर्मीयों के द्वारा जो अत्याचार किया जा जा रहा है हिंदू संस्कृतियों पे जो कुठाराघात किया जा रहा है ईसके लिए विश्व हिंदू महासंघ मुहतोड़ जवाब देगा। केरल की जनता पूज्य महाराज श्री योगी आदित्यनाथ जी के विचारों से बहोत प्रभावित हैं वो पूज्य महाराज जी को अपना आदर्श मानकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव खड़े हैं।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment