एकेपी महाविद्यालय में खेल दिवस के रूप में मनाया गया मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस, की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

खुर्जा/ बुलंदशहर। 9758974969

एकेपी महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो जीके सिंह डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका खेल प्रभारी डॉ साहिल ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। मुख्य अतिथि जीके सिंह ने कहा कि आज की व्यस्ततम जीवन शैली के अंतर्गत खेल का महत्व बढ़ जाता है खेल शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है यह हमें स्वस्थ रहने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन को गुणवत्तामय बनाता है सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि मेजर ध्यानचंद जी का जीवन इस बात का प्रतीक है की अटूट लगन और अनवरत साधना से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा भारतीय पारम्परिक खेल मेले का आयोजन किया गया जिसमें कलकत्ता रेप पीड़िता को समर्पित नुक्कड़ नृत्य, खेल क्विज, गिल्ली डंडा, कंचा, गिट्टे, स्टापू, निशानेबाजी, रस्साकूद, नौ खाने, लंगडी टांग, गेंद ताड़ी, रेवड़ी गजक, घोड़ा है जमाल खाई, गुलेल, पोशम्पा आदि रहे। इस अवसर पर पीएनबी द्वारा संचालित स्वरोजगार कोर्स ब्यूटी पार्लर के प्रमाण पत्र वितरित किए गये। समस्त महाविद्यालय परिवार ने खेलों का आनन्द लिया।

कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के अध्यापकों के साथ छात्र तथा खेलों के चित्र
krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment