खुर्जा/बुलंदशहर। 9758974969
आज एन आर ई सी महाविद्यालय खुरजा में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आत्महत्या रोकथाम विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या डॉ वैशाली गुप्ता ने फीता काटकर किया। प्राचार्या प्रोफ़ेसर वैशाली गुप्ता ने इस वर्ष की थीम CHANGE the narrative about suicide ,का जिक्र करते हुए कहा कि आत्महत्या एक अपराध है। व्यक्ति अवसाद, निराशा, असफलता आदि से उत्पन्न आत्म हत्या के विचार को परस्पर विचार विमर्श और आत्मबल के द्वारा रोका जा सकता है। मनोविज्ञान विभाग के डॉ अनिल ने कहा कि विश्व मैं प्रतिदिन ७ ,लाख आत्महत्या रोज होती है ।इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, आत्म अभिव्यक्ति एवं पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। आत्म अभिव्यक्ति में कुमकुम एवं साथियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता नेहा सैनी ने गतिविधियों के द्वारा सभी को आत्महत्या से दूर रहने के लिए कहा गया।
पोस्टर प्रतियोगिता ने फाबीहा ने प्रथम माहीन ने द्वितीय तथा लव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर लोकेश सिंह , अनिल कुमार, हृदयश आर्य, प्रो आई एम खान प्रो संध्या मिश्रा रहे। डा० शरद, डॉ० मिथिलेश यादव, डा० गोविन्द सिंघल आदि उपस्थित रहे। प्रो भूपेंद्र सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।


