रामलीला कमेटी शिविर का शुभारंभ,

रामलीला में हुआ खर और दूसण के वध का मंचन

खुर्जा बुलंदशहर। एमपी सिंह राणा 9758 974 969

भगवान की प्रतिमूर्ति प्रभु श्री राम ने रामलीला कमेटी खुर्जा के शिविर का शुभारंभ किया उसके पश्चात रामलीला मंचन किया गया। शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि रामलीला में आए सभी भक्तजन किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।

जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला महोत्सव में बहन सूर्पनखा की दो मानवों द्वारा नाक कान काटने की घटना सुनी, तो लंका पति रावण आग बबूला हो गया। प्रतिशोध की आग में जलते हुए लंका पति रावण ने अपने दो योद्धा दानव भाई खर और दूषण को भेजकर दोनों मानव पुत्र प्रभु श्री राम व लक्ष्मण जी को दंडित करने का आदेश दिया । मद में चूर खर और दूषण ने चित्रकूट पर पहुंचकर दोनों भाई श्री रामचंद्र जी व श्री लक्ष्मण जी को युद्ध के लिए ललकारा ,जहां श्री रामचंद्र जी ने भीषण युद्ध में उन दोनों दानवों का वध कर दिया।
चारो दिशाओं में भक्त जनों ने जय श्री राम के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र को गुंजा दिया । चारों ओर हर्ष और उल्लास का वातावरण बन गया । दैत्य वीर खर और दूषण की मृत्यु का समाचार सुनकर अपमानित लंकापति रावण ने रूप बदलने में माहिर मारीच को अपने कलुषित प्रयास की सफलता हेतु भेजा । वेश बदलने में माहिर मारीच ने सुंदर स्वर्ण मृग का रूप धारण कर पंचवटी स्थित चित्रकूट के ईर्द गिर्द कुलाचे मारने लगा । माता जानकी उस स्वर्ण मृग को देख कर उसे पाने के लिए लालायित होने लगी । माता जानकी ने प्रभु श्री राम से उस सुंदर मृग को लाने का निवेदन किया l
भविष्य काल दृष्टा प्रभु श्री रामचंद्र जी ने उसे मृग को पकड़ने के लिए ,जाने से पूर्व अपने भाई लक्ष्मण को निर्देश दिया को में इस हिरण को लेने जा रहा हु ,और आप यहां पर देवी सीता की रक्षा करना ।
किसी भी परिस्थिति में इस कुटिया को नहीं छोड़ना है,
प्रभु श्री राम चंद्र जी मृग को पकड़ने के प्रयास में काफी दूर निकल जाते हैं । अंत में श्री राम मृग रूप धारी मारीच को मार देते हैं । इस अवसर पर श्री पुनीत साहनी प्रधान ,सचित गोविल महामंत्री ,दीपक गर्ग जनरल मैनेजर, कोषाध्यक्ष सचिन बंसल,आशीष गोयल, रवि शंकर अग्रवाल ,अशोक पालीवाल, अनिल शर्मा ,अरुण कुमार बिंदा वाले, योगेश मित्तल ,राजेश शर्मा ,चंद्रप्रकाश तायल मीडिया इंचार्ज, विनीत आर्य, ललित गुप्ता, विशाल वाधवा, नवीन कुमार एडवोकेट, शिवम कालरा, दीपक बाटला ,अजय शर्मा, प्रमोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment