खुर्जा/ बुलंदशहर/ एमपी सिंह राणा- 9758974969
श्री राम लीला कमेटी खुरजा के तत्वाधान में आयोजित जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान में विजय दशमी के पावन पर्व पर मां काली का प्रकट होना,अहिरावण लीला,श्री राम रावण युद्ध तथा रावण वध ,विभीषण का राजतिलक,श्री सीताजी का आगमन तथा अग्नि परीक्षा,श्री रामसीता जी का अयोध्या को प्रस्थान का सजीव चित्रण आचार्य वेद प्रकाश के निर्देशन में किया गया। आज आदि शक्ति मां काली ने प्रकट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया ।आज के लक्खी मेले में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवम नगर के श्रद्धालुओं में बीच मां काली का शक्ति प्रदर्शन रामलीला मैदान से पंचवटी होता हुआ जंक्शन रोड पर अपार जनसमूह के मध्य किया । रामा दल लंका को वानर सेना के साथ घेरे हुए है ।उधर लंकेश अपनी समाप्त होती जा रही सेना तथा कुल के लगातार विनाश के कारण अपने भाई अहिरावण के पास जाता है ।अहिरावण रूप बदलने में माहिर है ।लंकेश अहिरावण से सारी व्यथा सुनाकर उससे सहायता की विनती करता है ।अहिरावण भेष बदलकर रामदल में प्रवेश कर निंद्रा में लीन प्रभु श्री राम और अनुज लक्ष्मण को उठाकर पाताल लोक ले जाता है ।जानकारी होने पर हनुमानजी पाताल लोक पहुंचकर अहिरावण का काम तमाम कर दोनो भाइयों को सकुशल लौट आते हैं । अंत में रावण खुद युद्ध भूमि में निर्णायक युद्ध के लिए आता है ।लंकेश रावण और प्रभु श्री राम के बीच भीषण युद्ध होता है । चारों दिशायें इस युद्ध को देखकर कांप उठती हैं । श्री राम द्वारा बार बार रावण के दशों शीश और बीसों भुजाएं काटने पर भी उनके पुनः आने से श्री राम चकित रह जाते हैं ।इस पर विभीषण द्वारा दशानन की नाभी में अमृत होने की जानकारी प्रभु राम को देते हैं । श्री राम एक साथ इकत्तीस वाण छोड़ते हैं । जिससे उसके दस शीश और बीस भुजाएं कट गई और एक तीर उसकी नाभि में लगा ।जिसने उसका अमृत सोख लिया।लंकेश रावण के जीवन लीला का अंत हो जाता है ।असत्य पर सत्य की जीत होती है ।श्री राम के जयकारों से दशो दिशाएं गूंज उठती हैं ।आकाश से सभी देवता पुष्प वर्षा करते हैं ।बुराई का प्रतीक रावण का पुतला धू धू कर जल उठा।रावण का पुतला जलता देख पॉटरी नगरी खुरजा राम मय हो जाती है । श्री राम लंका में पहुंचकर विभीषण का राजतिलक कर लंका का राजपाट उन्हें सौंप देते हैं।विभीषण सम्मान के साथ अपने साथियों सहित माता जानकी को प्रभु राम को सौंप देते हैं।प्रभु श्री राम तिरकाल दृष्टा है। वो जानते है कि सीता पवित्र हैं ।लेकिन जनता में किदवंती न हो माता जानकी जी की अग्नि परीक्षा लेते हैं । माता जानकी अग्नि परीक्षा में सफल हो जाती हैं।अग्नि देव प्रकट होकर माता जानकी की पवित्रता प्रकट करते है । श्री राम चंद्र जी अपने साथियों के साथ अयोध्या प्रस्थान करते हैं। इस अवसर पर पुनीत साहनी प्रधान, दीपक गर्ग जनरल मैनेजर, सचिन बंसल कोषाध्यच्छ सचित गोविल महामंत्री,सेठ अखिलेश जटिया, भगवत पोद्दार, उमा शंकर अग्रवाल,प्रमोद वर्मा,चंद्र प्रकाश तायल मीडिया इंचार्ज, विनीत आर्य, आशीष गोयल,रवि अग्रवाल,अशोक टिम्मी,अशोक पालीवाल,अरुण बिंदा वाले,योगेश मित्तल राजेश शर्मा,चमन लाल जुनेजा सभासद,आकाश सभासद, गोलू माहोर सभासद,विशाल वाधवा,हरजीत सिंह टीटू,संजीव बंसल ,वासुदेव शर्मा,ब्रजेश प्रजापति,रमाकांत ,महेश पोद्दार,राजीव वार्ष्णेय ,डॉक्टर अनिल,अनमोल,कृष्ण गोपाल अग्रवाल,शेखर वर्मा, डी सी अग्रवाल,राजीव वर्मा पवन गुप्ता मनीष गुप्ता शिवम कालरा, अजय शर्मा,नवीन राजपूत,भारत भूषणशर्मा,देवेंद्र आर्य,महेश भार्गव, विकास वर्मा,शुभम ,ललित,विनोद पहलवान, आस्वानी खट्टर,सतीश शर्मा,अखिलेश ,महेश चौधरी,रंजन वाधवा,विशाल पोद्दार नवीन कुमार एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सदस्यगण का सहयोग रहा ।






