खुर्जा/ बुलंदशहर।
एनआरईसी कॉलेज, खुर्जा में विगत दो वर्षों से शिक्षको की समस्याओं के निरन्तर उपेक्षा किये जाने पर शिक्षक संघ द्वारा महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी हैं। अध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा और संयुक्त सचिव डॉ पीयूष त्रिपाठी ने धरना स्थल पर पहुँच कर धरने को अपना समर्थन दिया। महाविद्यालय में शिक्षकों की समस्याओ की प्रबंध तंत्र एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है। शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता करने के अनेक प्रयास किये गए। परन्तु प्रत्येक बार महाविधालय प्रशासन द्वारा कोरा आश्वासन दिया। महाविद्यालय में नवीन पेशन योजना में शिक्षकों के अंशदान का उनके खाते में स्थानान्तरण न देता, शिक्षक कल्याण कोष का शिक्षक हित में संचालन किया जाना शिक्षकों का निरन्तर तिरस्कार व अपमान किया जाना। महाविद्यालय में विभागीय सामान मंगाया जाना जैसी अनेक समस्यायें विगत दो वर्षों से चली आ रही है। जिसके समुचित समाधान का महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन के रवैये से परेशान होकर इस अनिश्चित कालीन धरने का आह्वान किया गया है। जब तक शिक्षक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। शिक्षक संघ सचिव डॉ अन्नवीर ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक बार शिक्षकों को छला है। जिससे शिक्षक आक्रोशित हैं। डॉ शरद ने शिक्षकों के समक्ष संघ की माँगो को बताया गया। महाविद्यालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील नायक ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन इस अनिश्चित कालीन धरने को दिया।
धरने में प्रो आई एम खान, डॉ अनिल, डॉ संजीव, डॉ विक्रम सिंह, प्रो मिथलेश यादव, डॉ स्नेहलता, डॉ गोविंद सिंघल, डॉ संध्या चौधरी, डॉ कृष्णा शर्मा, डॉ विशाल कौशिक, जगवीर, सुमीत, वीरपाल, सर्जना, शब्बर मालिक, अमनदीप, आतिश, हितेश, राहुल, सन्नी, आशीष, कीर्ति, ज्योति, चेतराम, संगम, संदीप, सुभाष, सुशील, नीरज आदि उपस्थित रहे।

