खुर्जा/ एमपी सिंह राणा-9758974969
ए के पी डिग्री कॉलेज खुर्जा के हिंदी शोध परिषद् के तत्वावधान में पीएचडी मौखिकी परीक्षा आयोजित हुई जिसमें शोधार्थी अनुज कुमार चौहान द्वारा अमरकांत के कथा साहित्य में युगबोध विषय पर शोधाकार्य पूर्ण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपक प्रकाश त्यागी जी ,प्राचार्या प्रो डिंपल विज, शोध निर्देशिका डॉ शशीप्रभा त्यागी व शोध परिषद की प्रभारी डॉ रेखा चौधरी द्वारा माँ सरस्वती के आमुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । शोधार्थी अनुज ने अपना शोधसार प्रस्तुत करते हुए बताया कि अमरकांत का कथा साहित्य मध्यमवर्ग व निम्न वर्ग की विशेषताओं चिंताओं व जीवन के वैविद्य को रेखांकित करता है। उसके पश्चात विषय विशेषज्ञ प्रो दीपक प्रकाश त्यागी जी ने कहा कि कथाकार अमरकांत हिंदी साहित्य के महान एवं प्रत्यक्षदर्शी पुरोधा साहित्यकार हैं। उन्होंने परम्परागत दृष्टिकोण को त्यागकर समाज के यथार्थ को प्रकाशित किया है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपलविज ने कहा कि साहित्य जीवन का दर्शन होता है महाविद्यालय का साहित्य विभाग निरन्तर शोध के क्षेत्र में अग्रसर है I उन्होंने समागत आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समस्त शोधार्थी व महाविद्यालय परिवारउपस्थित रहा।

