कार्तिक एकादशी का मनाया गया  पर्व

खुर्जा । देशभर में मनाया जा रहा कार्तिक एकादशी का पर्व, लोगों ने तुलसी विवाह की रस्म में अदाकार किया तुलसी पूजन साथ ही देव उठनी पर लोगों ने गन्ने का पूजन कर बड़े धूमधाम से मनाया त्योहार । आज इसके चलते खुर्जा नगर स्थित वैशाली कॉलोनी में दिनेश चंद्र गुप्ता के द्वारा कार्तिक एकादशी पर्व का आयोजन किया गया।

कार्तिक मास में एकादशी तिथि को तुलसी विवाह का आयोजन करने की प्रथा है। इस दिन शालिग्राम और तुलसी के विवाह करने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है। सरिता गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट ने वैशाली कॉलोनी‌ खुर्जा में स्थित निज निवास पर इस दिन प्रातः काल स्नान करके तुलसी के पौधे के पास जाकर जल अर्पित किया। तुलसी के पौधे को फल फूल और सिंदूर के साथ लाल चुन्नी अर्पित की तुलसी मैया की आरती उतारी भक्तों में प्रसाद वितरण किया। तुलसी के पौधे के समक्ष बैठकर तुलसी की माला का जाप भी किया।बता दें कि प्रतिदिन शाम को तुलसी के समक्ष दीपक जलाना अनिवार्य है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का घर में वास होता है।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment