महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वितीय परिसर में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

खुर्जा/एमपी सिंह राणा- 9758974969

खुर्जा नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वितीय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति द्वारा किया गया जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश बंसल, प्रबंधक राजीव बंसल ,उप सचिव विक्की अग्रवालव व कोषाध्यक्ष वाकूल तायल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने प्रतिभाग किया, आर्यभट्ट हाउस, न्यूटन हाउस ,कलम हाउस एवं कल्पना हाउस के नाम से टीम बनाई गई।

विद्यालय के प्रबंधक राजीव बंसल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों से शारीरिक विकास और मानसिक विकास होने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र मित्तल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रतियोगिता में आर्यभट्ट हाउस प्रथम एवं कल्पना हाउस द्वितीय स्थान पर रहे, जिनको प्रबंधन द्वारा मेडल और ट्रॉफी भेंट की गई।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment