चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में हुआ एथलीट मीट का आयोजन

खुर्जा /बुलंदशहर/ एमपी सिंह राणा।

आज चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय साहपुर खुर्जा में एथलीट मीट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी खुर्जा तथा विशिष्ट अतिथि चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश रहे।

चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय खुर्जा में एथलीट मीट का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर 200 मी 400 मी 1000 मीटर 2000 मी आदि प्रकार की दौड़ स्पर्धा तथा लंबी व ऊंची कूद समेत विभिन्न प्रकार की एथलीट स्पर्धाओं में छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के चैयरमैन शिव किशोर गोड़ व जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोलंकी रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती के समाधि दीप प्रज्वलित कर किया तथा खेल प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथियों द्वारा कबूतर में गुब्बारे उड़ाकर किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर एन के शर्मा ने बताया की छात्रों ने महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई खेल स्पर्धाओं भाग लिया जिनकी व्यवस्था महाविद्यालय के अध्यापकों और कर्मचारियों ने की कार्यक्रम में अजय राघव, मनीष भारद्वाज,अंकित चौहान, प्रिया जादौन, वंदना शर्मा अजय शर्मा व वीके सक्सेना समेत अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment