खुर्जा/ बुलंदशहर/ एमपी सिंह राणा।
एकेपी डिग्री कॉलेज खुर्जा में महाविद्यालयीय पत्रिका शुभम का विमोचन तथा स्टार्ट अप एवं इनोवेशन कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो योगिता शर्मा डीन मानव रचना यूनिवर्सिटी, श्री प्रवेंद्र जी फल संरक्षण विभाग बुलंदशहर, प्रो आभा शुक्ला कौशिक एकेपी डिग्री कॉलेज हापुड़ तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालयी पत्रिका शुभम 2023-24 के अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। पत्रिका की मुख्य संपादिका श्रीमती एकता चौहान ने बताया कि महाविद्यालयी पत्रिका शुभम् महाविद्यालय की शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं भौतिक गतिविधियों के साथ-साथ उसकी साहित्यिक और सामाजिक गतिविधियों का संचित प्रतिबिंब होती है। इसके पश्चात महाविद्यालय में संचालित सत्तरह स्किल कोर्स के सर्टिफिकेट का वितरण छात्राओं को किया गया । कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नीलू सिंह ने बताया कि आज की कार्यशाला का विषय शिक्षा में नवाचार और कौशल विकास से संबंधित है । कार्यशाला की मुख्य वक्ता प्रो योगिता शर्मा ने नवाचार के माध्यम से कौशल विकास में किस प्रकार छात्राएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं इस पर अपने विचार रखें। उन्होंने स्वरोजगार के सभी पहलुओं में ग्राहकों की जरूरत प्राथमिकताओं और अनुभव के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने कहा कि महाविद्यालय में 17 कौशल विकास कार्यक्रम चल रहे हैं जिनका उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल करना है, और उन्हें रोजगार परक शिक्षा प्रदान करना है ताकि वह भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। भारत में 65 प्रतिशत युवा कामकाजी आयु वर्ग के हैं और भारत का आर्थिक विकास तभी हो सकता है जब यह युवा कौशल विकास के माध्यम से देश के लिए कार्य करें। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


