खुर्जा/बुलंदशहर। आज खुर्जा नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधव शाखा द्वारा बलिदान दिवस पथ संचलन कर मनाया गया जिसमें बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया और लोगों को राष्ट्र प्रेम की सेवा भावना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शारीरिक प्रमुख राजेश जी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। आज गुरु गोविंद सिंह के चार साहिब जादौं के बलिदान दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,नगर संघ चालक सुनील जी सह नगर संघचालक समर्थ जी ने कार्यक्रम को सजोया ,बाल स्वयंसेवकों को वीर हकीकत की कहानी सुना कर राष्ट्र प्रेम की भावना को उनके हृदय में जागृत किया और देशभक्ति की भावना सदा अपने अंदर बनी रहे ऐसी सोच अन्य लोगों में भी विकसित करने के लिए कहा। इस मौके पर पथ संचलन को संघ कार्यालय से शुरू कर अस्पताल रोड जेवर अड्डा पदम सिंह है डोरी मोहल्ला न्यू शिवपुरी से होकर संघ कार्यालय पर ही पूर्ण किया ,जिसमें नगर कार्यवाहक राजू जी सह नगर कार्यवाहक सुदर्शन जी कुशल जी शिवम जी दीपक जी पवन जी राहुल जी संजीव जी नेत्रपाल जी मोनू जी तथा हैप्पी जी उपस्थित रहे।



