खुर्जा भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा का किया गया सम्मान

खुर्जा। शनिवार को श्री गोवर्धन मंदिर रानी वाला चौक खुरजा में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री सचिन शर्मा जी का बहुत जोरों से स्वागत किया गया जिसमें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति व श्री गोवर्धन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर स्वागत किया और श्री गोवर्धन मंदिर के पुजारी द्धारा पूजा अर्चना कराकर साथ आये अतिथि श्री खेमचंद शर्मा व शेखर पंडित का भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया भगवान का भोग लगाकर सभी को फ़साद दिया गया जिसमें विकास वर्मा, शेखर वर्मा,सोनू वर्मा, कुलदीप,गौरव, योगेन्द्र, रोहतास,मोनू, राकेश,अरुन , गिरीश अन्य सदस्य मौजूद रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment