खुर्जा/ एमपी सिंह राणा । 15 वें मतदाता दिवस के अवसर पर एकेपी कॉलेज खुर्जा की राष्ट्रीय सेवा योजना व ईएलसी क्लब ने संयुक्त एक दिवसीय शिविर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज , श्रीमती एकता चौहान, डॉ गीता सिंह तथा डॉ मनु आर्या ने एन एस एस लक्ष्य गीत के साथ किया । ईएलसी क्लब अधिकारी श्रीमती एकता चौहान ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम है।” डॉ गीता सिंह ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनु आर्या ने छात्राओं को अपने वोट का सही प्रयोग कर सही सरकार चुनने में अपना योगदान करने के विषय में प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास वोट देने का अधिकार है और हम सभी को समझदारी के साथ इसका प्रयोग करना चाहिए। स्वयंसेविकाओं ने पोस्टरों के माध्यम से मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेविकाओं ने बुलन्दशहर जनपद की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता रंगोली का निर्माण किया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जो कि डोरी मौहल्ला से भगत सिंह चौक होते हुए जेवर अड्डे पर पहुंची। बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाते हुए स्वयंसेविकाओं ने जन जन को मतदान के लिए जागरूक किया।


