खुर्जा/एमपी सिंह राणा : 9758 974 969
आज एकेपी डिग्री कॉलेज खुर्जा में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता जोश के द्वितीय दिन का आरंभ शार्ट पुट,डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, रस्साकसी व क्रिकेट के साथ हुआ । दो दिवसीय खेल महोत्सव जोश के समापन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आशीष जी जिला रोजगार अधिकारी, विशिष्ट अतिथि प्रो अरविंद मिश्रा प्राचार्य आई पी कालेज, श्री जयवीर सिंह, श्री शलभ सिंहानिया, तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डिंपल विज ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर की। खेल प्रभारी प्रो साहिल ने बताया की मार्च पास्ट में बीए प्रथम वर्ष की टीम विजयी रही। कबड्डी में बी ए पंचम व तृतीय वर्ष की टीम विजयी रही तथा खो खो में टीम ऑरेंज ने तथा क्रिकेट में ऑरेंज राइडर्स ने सफलता प्राप्त की। एकल खेलों में बाधा दौड़ में मुस्कान प्रथम स्थान पर रही व द्वितीय स्थान पर तनु राघव रही। स्लो साइकिल में प्रथम स्थान पर शिवानी तोमर व दिव्तीय स्थान पर ज्योति रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर नंदिनी द्वितीय स्थान पर शिवानी रही ।200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रूबी व द्वितीय स्थान पर सरिता रही ।3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रियंका शर्मा व द्वितीय स्थान पर अनामिका राघव रही। शिक्षिकाओं के मध्य हुए कुर्सी दौड़ व ड्रेसिंग अप गेम में श्रीमती एकता चौहान प्रथम स्थान पर रही। सभी विजय प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्राओं से आवाहन किया कि वह निरंतर प्रगति के पद पर अग्रसर हो। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।




