पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय ,पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत एनआरईसी महाविद्यालय में हुआ पुस्तक वाचन

खुर्जा /बुलंदशहर/एमपी सिंह राणा : 9758 974 969

पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय
पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय
कार्यक्रम के अंतर्गत रसायन विभाग एनआरईसी महाविद्यालय खुर्जा में पुस्तक वाचन किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत हेतु विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। दिए गए विषय पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपने विचार रख समाज को कैसे अग्रसर किया जाए और उक्त बिंदुओं पर व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो विक्रम सिंह, डॉ संध्या चौधरी, डॉ प्रगति राय, डॉ राहुल यादव, डॉ संदीप, डॉ अनुराग, डॉ वीरपाल, डॉ कीर्ति ,पुरुषोत्तम, परशुराम , अनिल, मुकेश , सोमदत्त एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment