भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने किया संगठन विस्तार

गौतमबुद्ध नगर। जिला गौतम बुद्ध नगर तहसील जेवर के गांव दयानतपुर में संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अमित ठाकुर को जिला अध्यक्ष युवा गौतम बुद्ध नगर के पद पर मनोनीत किया गया ,आए दिन किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर बैठक में प्रदेश प्रचार महामंत्री ठाकुर सुनील सिंह ने कहा जेवर से दयानंदपुर मार्ग पूरी तरीके से क्षत्रिय ग्रस्त हुआ पड़ा है कोई बीमार मरीज को जेवर अस्पताल ले जाना पड़ा तो उसकी क्या हालत होगी यहां के सांसद विधायक चुप्पी सादे बैठे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री जी का कहना है हमको लिखकर दें हम आपको पैसा भेजेंगे लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी भी मौन बने बैठे हैं साथ में मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा अशोक सोलंकी प्रतिनिधि रविंद्र सोलंकी जिला संयोजक मनोज गौड़ श्रीपाल सिंह सोलंकी किसान नेता,अजीत नंबरदार दयानंदपुर, ठाकुर मानसिंह किसान नेता, श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment