खुर्जा। खुर्जा क्षेत्र के अरनियां ब्लॉक पर विकास खंड संसाधन केंद्र पर स्कूल चलो अभियान के तहत संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जिसको ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट सुरेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी श्याम कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में अरनियां मुनी, नगर ,क्योंली आदि स्थानों से छात्रों ने भाग लिया। रैली के उपरांत छात्रों को निशुल्क पुस्तक वितरित की गई तथा आसपास गंदगी ना करने तथा रोगों से बचने के लिए बच्चों को समझाया गया। ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने बच्चों से लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की बात कहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही एक अच्छे इंसान बनने के लिए शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। इस मौके पर रविंद्र कुमार शर्मा ,रवि भारद्वाज ,राखी यादव ,राजीव सिंह, अरुण वर्मा ,संतोष कुमारी व आकृति भारद्वाज उपस्थित रहे।


