खुर्जा । नगर के श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर रविवार को रामनवमी के मौके पर माता रानी को नीले रंग की पोशाक धारण कराकर उन्हें धन के लावे का भोग लगाया गया मंदिर के मुख्य पुजारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया की माता रानी कमल पर विराजमान रहती हैं तथा उनकी पूजा अर्चना माता सिद्धि दात्री के रूप में की जाती है उन्होंने बताया कि नव दुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं। शास्त्रों में मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियां प्रदान करने वाली हैं। अंतिम नवरात्रि व रविवार होने के कारण मंदिर पर प्रात काल से ही भक्तों की अपार भीड़ मौजूद रही जिसकी व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर कमेटी के साथ-साथ नगर पुलिस एनसीसी कैडेट स्काउट गाइड के बच्चों ने की मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों ने महिला संकीर्तन वह रात्रि में संकीर्तन मंडली द्वारा किए जाने वाले कीर्तन का भरपूर आनंद लिया तथा जमकर नृत्य किया वहीं शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम अलीगढ़ के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भी अपने परिवार के साथ माता रानी के दर्शनों को पहुंचे तथा उन्होंने माता रानी के दर्शन प्राप्त कर माता रानी की मूर्ति को अद्भुत बताया मंदिर प्रांगण के आसपास झूले चाट पकौड़ी घरेलू सामान की दुकान लगी हुई हैं जिनका बच्चे वह ग्रहणी जमकर आनंद उठा रहे हैं तथा खरीदारी कर रहे हैं मंदिर के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल ने बताया की मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है तथा हर वर्ष कुछ नया करने की कोशिश की जाती है दूसरी तरफ मंदिर में नवमी के दिन विशेष रूप से 56 भोग का आयोजन किया गया जो 321 किलो का रहा यह सभी प्रसाद मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया गया मंदिर की व्यवस्था में प्रधान देवेश कौशिक ,आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट, निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट ,कपिल अग्रवाल सचिन बंसल अनिमेष गुप्ता प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट, लितेश्वर शर्मा, राजेश गोयंका, अजीत मित्तल ,अनिल महाराज ,विकास वर्मा ,शेखर वर्मा, प्रवीण भाटी एडवोकेट ,धर्मेंद्र बाबा व अनेक सदस्य मौजूद रहे।


