दुष्यंत पचौरी हाथरस।
हाथरस के ब्लॉक सहपऊ क्षेत्र के गांव बामोर में एक अजगर सांप निकलने से गांव में का भय का माहौल व्याप्त हो गया सर्प निकलने से गांव में लोगों की भीड़ लग गई वह अजगर सर्प एक घर की नाली में जा रहा था तभी लोगों ने देख लिया चीक पुकार करने पर सभी लोग एकत्रित हो गए और उसकी सभी लोगों ने मिलजुल कर नाली से बाहर निकाल और सुरक्षित एक बोरे में बंद कर दिया गांव में पहले भी कई अजगर देखने को मिले हैं यहां एक नहर के किनारे पड़े रहते हैं एक अजगर ने पहले एक कुत्ते का शिकार कर लिया था और उसको अपना भोजन बनाया यह बताया जा रहा है की कई यहां बच्चे अजगर के देखने को रोज मिलते हैं इससे आने-जाने में सभी लोग सतर्कता रखे हुए हैं फिर हमने फॉरेस्ट अधिकारी को फोन वार्ता करके उन्हें अवगत कराया और उनका की टीम के अधिकारीगढ आकर उसे ले गए हैं और उन्होंने बताया था कि यदि कोई भी आगे अजगर सांप देखने को मिलता है तो आप हमें तत्काल फोन करें हमारी टीम आपके यहां चली आएगी गांव के शांति स्वरूप पचौरी के घर में यह सर्प निकल आया था फॉरेस्ट विभाग की टीम के द्वारा उसे पकड़वाया गया है उसमें सभी लोग गांव के मौजूद रहे
