बुलंदशहर : कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मीकि ने आज स्याना रोड़ पर सराय छबीला से सैदपुरा के बाद जाडोल व इलना में चुनाव प्रचार किया और इलना में खेतों में गेहूं की फसल काट रहे किसानों व मजदूर से मिले और अपने हाथ से फसल काटी।
गठबंधन प्रत्याशी लोकसभा बुलंदशहर से शिव राम बाल्मीकि ग्रामीण पृष्ठभूमि रही, गांव में पले बढे और ग्रामीण संस्कृति के सारे गुण और कौशल उनके व्यक्तित्व में समाहित है चाहे वह कबड्डी का खिलाड़ीपन हो या एक पहलवानी के दांव पेच , खेत खलिहानों किसानी का अकड़ फक्कड़ घुम्मकड़पन सामाजिक मिलनसार, आम आदमी और गरीब लोगों के हक और हुकुम की लड़ाई लड़ने में माहिर उनकी आवाज को उठाने में सशक्त और सक्षम उनके व्यक्तित्व को एक अलग ही पहचान देती है
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि आम आदमी की पीड़ा और परेशानी को महसूस करने का उनका संवेदनशील व्यक्तित्व उनको आज के दूसरे नेताओं से अलग करती है ऐसे हरफनमौला शिवराम बाल्मीकि जी ने जब रास्ते से गुजरते हुए अपनी बहनों को भाइयों को खेत में मेहनत मजदूरी करते देखा तो एक बार पुनः उनके बचपन की यादें पुनः हिलोर लगी और जवानी का जोश व अपने गांव की माटी की सौंधी सुगंध उनको अनायास ही खेतों की तरफ खींच ले गई जहां उन्होंने अपने हरफान मौला व्यक्तित्व के हुनर दिखाए
साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, आप पार्टी के नेता सच्चिदानन्द गौड़, विजय पौरूष शर्मा जैनवाल राकेश चौधरी, राजेश चौधराईन राम सिंह बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि रामायण सिंह आदि लोग मौजूद थे,


