खुर्जा /बुलंदशहर /एमपी सिंह राणा -9758974969
श्री भक्त हनुमान निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र मोहल्ला राधा कृष्ण खुर्जा का शुभारंभ 21 जुलाई 2024 को हुआ था। जहां गरीब कन्याओं और महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण तीन माह का था जो अपने तय समय के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो गया।
इस प्रशिक्षण में 47 कन्याओं और महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें 28 कन्याओं और महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण में रुचि दिखाई और सिलाई का कोर्स भली भांति सीखा व परीक्षा भी दी। इन सभी 28 कन्याओं और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण में दक्ष होने का प्रमाण पत्र दिनांक 25 अक्टूबर को 11:00 बजे, श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक श्री चंद्र मोहन मित्तल जी के सानिध्य में शाखा खुर्जा के सभी पदाधिकारीयों के द्वारा दिया जाएगा।
इनमें से जिन कन्याओं और महिलाओं की उपस्थित अच्छी रही है और जिन्होंने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर, बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसी प्रथम पांच कन्याओं और महिलाओं को दिनांक 25 दिसंबर 2024 मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर नि:शुल्क सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में पुरस्कृत कर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने कहा कि हमारी ट्रस्ट प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं निःशुल्क सामूहिक विवाह करती है। जिसमें घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान दिया जाता है और दूल्हे राजा की भव्य बारात निकाली जाती है जो देखने लायक होती है। इसमें वधू और वर पक्षों से कुल मिलाकर 60 व्यक्तियों का भोजन समिति के तरफ से निःशुल्क रहता है।
नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल कबाड़ी ने बताया कि निःशुल्क सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 नवंबर से 24 दिसंबर 24 तक खुले रहेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क कन्या के लिए रुपए 50 तथा युवाओं को के लिए रुपए 250 रखा गया है रजिस्ट्रेशन करवा पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस पुनीत कार्य के लिए दिए गए दान पर सेक्शन 80G में इनकम टैक्स छूट का लाभ भी प्राप्त करें। आम के आम और गुठली के दाम का फायदा अवश्य उठाएं।
खुर्जा से रिपोर्ट।
