खुर्जा/अलीगढ़ एमपी सिंह राणा : 9758974969
श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट (रजि०) द्वारा सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन विष्णुपुरी गृह निर्माण कन्या इंटर कॉलेज बेला मार्ग अलीगढ़ पर हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा एवं पूर्व विधायक विवेक बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अशोक गर्ग ठेकेदार ने किया। समिति के उपसचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन में सर्व समाज के 422 लड़के व लड़कियों के आवेदन अलीगढ़ जिला व खुर्जा नगर आदि से प्राप्त हुए। जिसमें कन्याओं को जीवनसाथी का चयन करने का सुअवसर प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर बुलंदशहर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वालों ने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कन्या अब बोझ नहीं, के अभिशाप को मिटाना है।गरीब से गरीब कन्याओं की मदद करना है और उनका बहुत ही धूमधाम के साथ भव्य तरीके से पाणिग्रहण संस्कार कराना है। कोषाध्यक्ष वीरेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि हर कन्या का अलग-अलग मंडप और अलग-अलग पंडित जी होते हैं। जो विधि पूर्वक कन्यादान की रस्म पूरी कराते हैं। महिला शाखा की अध्यक्षता आकांक्षा मित्तल ने कहा कि कन्यादान के अवसर पर जो भी सामान कन्या को मिलता है वह सभी सामान कन्या का होता है। संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल जी ने कहा कि विदाई के समय घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान भरपूर सामान समिति की तरफ से कन्या को दिया जाता है। जिससे गरीब की गृहस्थी सुगमतापूर्वक पूर्वक चल सके। यह सभी कार्य दानी दानदाताओं के सहयोग से ही चलते हैं। जिसमें दानी दाता श्रद्धा पूर्वक अपनी स्वेच्छा से भरपूर दान देते हैं और अपने को धन्य समझते हैं।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल “गुड्डू जी” ने कहा कि इस वर्ष 12 जोड़े तैयार हुए कुछ और जोड़ों की आपस में बातें चल रही है। इन सभी दूल्हे राजाओं का विवाह अलग-अलग घोड़ियों पर, बैंड बाजों, विभिन्न झांकियों, शहनाई वादन आदि के साथ मार्च में कराया जाएगा। संस्था के प्रचार सचिव मन मोहन मित्तल ने बताया की इस वर्ष से डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए एक नई व्यवस्था लागू की गई है जिसमें परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी वैवाहिक युवक-युवतियों के बायोडाटा संस्था की आधिकारिक वेबसाइट shribhakthanumantrust.in पर प्रकाशित किए जाएंगे। जिससे दूर-दराज के परिवार भी आसानी से योग्य वर-वधू की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे और विवाह हेतु सही निर्णय ले सकेंगे। अलीगढ़ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा जी ने कहा यह आयोजन केवल विवाह योग्य युवक-युवतियों को परिचय का अवसर देने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इसके दूरगामी सामाजिक प्रभाव भी है। जिससे दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। यह सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन है। जिसमें सभी हिंदू जातियों को एक मंच मिलता है। जिसमें समरसता और सौहार्द स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है। इस अवसर पर संरक्षक हरिशंकर अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक गर्ग “ठेकेदार”, कार्यक्रम संयोजक विवेक अग्रवाल “गुड्डू”, चैयरमेन सौरभ बालजीवन, डी. के. अग्रवाल, अनूप गुप्ता, मनीष गर्ग, गौरव अग्रवाल, महिला शाखा की अध्यक्षा अकांक्षा मित्तल, मनमोहन मित्तल, खुर्जा शाखा से बुलंदशहर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वाले, जिला उपाध्यक्ष बसंत कानोडिया, संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल, प्रदीप पंडित पत्रकार, किशन पाल सिंह भाटी, कानूनी सलाहकार ममता अग्रवाल एडवोकेट, नगर अध्यक्ष पीयूष गर्ग कबाड़ी, उपाध्यक्ष नवीन बंसल “ऑटो पार्ट्स”, कार्यकारिणी सदस्य संजय गर्ग “पंसारी” सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




