खुर्जा /बुलंदशहर। एमपी सिंह राणा -9757974969
खुर्जा स्थित भारत विकास परिषद विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा किया जिसमें सम्मिलित होकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी के छात्रों को छात्र-छात्राओं को भारत विकास परिषद द्वारा सम्मिलित विद्यालयों और उनके शिक्षकों सहित सम्मानित किया।
भारत विकास परिषद खुर्जा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता का शाखा से विद्यालयों का लिखित प्रतियोगिता 29 अगस्त 25 से 26 सितंबर को 23 विद्यालयों में संपन्न हुई जिसमें लगभग 5400 बच्चों ने भागीदारी ली अंतिम चरण प्रश्न उत्तर कार्यक्रम शाखा स्तर पर आज दिनांक 6 अक्टूबर को भारत विकास परिषद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालिंदी कुंज पर संपन्न हुआ,
जिसमें प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर ,सरस्वती विद्या मंदिर, एनआर पब्लिक, स्कूल महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनहिथ पब्लिक स्कूल, रमामूर्ति बालिका विद्या मंदिर, महादेवी अयोध्या नाथ कन्या विद्यालय, आदर्श शिशु मंदिर, अशोका पब्लिक, स्कूल ब्राइट पब्लिक स्कूल, दयानंद हाई स्कूल जेएस इंटर कॉलेज, केपी पब्लिक स्कूल ,रॉयल पब्लिक स्कूल, एसएमजेसी ईसीइंटर कॉलेज ,वेदवती विद्या मंदिर सोंदा, डीडी एस पब्लिक स्कूल सोंदा ,सी डब्लू डी इंटरनेशनल मुंडाखेड़ा 19 टीमों ने भागीदारी की
कार्यक्रम का उद्घाटन भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक मुदित मोहन अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गुप्ता आदर्श, क्षेत्रीय मंत्री नवीन कुमार, राहुल राठी ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुए विभिन्न वरिष्ठ जनों के अलावा मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि भारत को जानो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है जिसमें वर्तमान में शाखा चरण उसके बाद प्रांतीय चरण उसके बाद क्षेत्रीय चरण और बाद में राष्ट्रीय चरण में संपन्न होगी जिसमें कुल 10 से 12 लाख बच्चों कि पूरे भारतवर्ष में भागीदारी रहती है जिसकी एक पुस्तक जो की सामान्य ज्ञान में भारत की पूर्ण जानकारी के साथ प्रकाशित है ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक सुनील गुप्ता आदर्श ने सभी उपस्थित विद्यालयों के छात्रों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा टारगेट परिषद द्वारा निर्धारित किया गया था जिसमें सफलता मिली है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्य प्रकाश सिंह वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद प्रतिनिधि कैलाश अस्पताल के निदेशक ने बच्चों को उत्साहित करते हुए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी जो निरंतर अपने कार्य में लगे रहते हैं उनको सफलता अवश्य मिलती है जो टीम आज किन्हीं कारणों द्वितीय तृतीय व स्थान प्राप्त नहीं कर पाई हैं भविष्य में वह सब प्रथम स्थान पर पहुंच सकती हैं लेकिन उसके लिए निरंतर लगे रहने की आवश्यकता है भारत देश की वर्तमान स्थिति में जो प्रगति हुई है वह भी लगातार 10 साल तक प्रगति पथ पर देश को विश्व में उच्च स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पहुंचने का परिणाम है
विद्यालयों में प्रथम द्वितीय वे तृतीय आए सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया फाइनल राउंड में प्रथम कनिष्ठ वर्क——–वरिष्ठ वर्ग द्वितीय कनिष्ठ वर्ग———- वरिष्ठ वर्ग——–तृतीय टीम कनिष्ठ वर्ग———–वरिष्ठ वर्ग आई प्रथम टीम को 13 अक्टूबर को पार्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होना है कार्यक्रम के अंत में संयोजक राजीव तायल जी ने सभी का धन्यवाद किया सचिव तायल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट स्थिति को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कुशाग्र अग्रवाल सहसंयोजक द्वारा विद्यालयों को सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कराए गए कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश अरोरा अध्यक्ष
तथा वेद प्रकाश मालिक, भारत भूषण गौतम के अलावा सदस्यों में कृष्ण अवतार बंसल ,पंकज बंसल, इंद्रजीत सिंह दुग्गल, राकेश आर्य , विपिन गोयल, राजेंद्र अग्रवाल ,डॉ अनिल गुप्ता , महेश चौधरी ,अजय कुमार गर्ग एडवोकेट ,शरद बंसल ,प्रोफेसर डॉ भूपेंद्र सिंह ,मुकेश रोहिल्ला, आशीष कुमार वासनेय व विनीत आर्य का सहयोग रहा।





